इसलामपुऱ एक अज्ञात बाइक सवार ने रविवार को इसलामपुर -नालन्दा सड़क मार्ग पर इसलामपुर नगर के स्नातक महाविद्यालय के समीप एक साइकिल सवार को चपेट में लेकर टक्कर मार दिया. जिसमें साईकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राप्त समाचार के अनुसार इसलामपुर थाना क्षेत्र के दानापुर गाँव निवासी कमलेश पासवान इसलामपुर थाना में ग्रामीण पुलिस नम्बर 10/5 पर ड्यूटी के लिए साईकिल से आ रहा था कि रास्ते में स्नातक महाविद्यालय के समीप अज्ञात बाइक सवार वाहन ने टक्कर मार दिया. घटना में चौकीदार को सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद जख्मी चौकीदार को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें