इसलामपुर. थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव मे डायरिया बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति इसलामपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव निवासी विलास चौहान (53 वर्षीय ) बताया जाता है। बताया जाता है कि इसलामपुर प्रखंड के बालमत विगहा गांव मे डायरिया बीमारी से कई लोग ग्रसित है. जिनका सरकारी अस्पताल इस्लामपुर में भी कई लोगों का इलाज करवाया जा रहा है. संक्रमित लोगों में बालमत बिगहा गाँव की रंजीत साव की पत्नी रेखा देवी (35वर्ष ), जितेन्द्र कुमार की छह वर्षीय पुत्री ऋषभ भारती, महाबीर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी सीता देवी, जितेन्द्र कुमार की 26 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी, बासो केवट की 59 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, दीपक केवट की डेढ़ साल की चाँदनी कुमारी, जन्तु केवट के 15 वर्षीय पुत्र करण कुमार, प्रयाग महतो के 70 वर्षीय पत्नी सोमारी देवी सहित कई ग्रामीण इलाजरत है.
संबंधित खबर
और खबरें