थरथरी. प्रखंड अंतर्गत अमेरा पंचायत के नवरत्नपुर और महानन्द चक गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पिछले एक वर्ष से विशाल बरगद का पेड़ गिरा पड़ा है. लेकिन अब तक किसी भी संबंधित पदाधिकारी या विभाग ने इसे हटाने की जहमत नहीं उठाई है. यह सड़क थरथरी प्रखंड मुख्यालय से नवरत्नपुर और महानन्द चक गांव को जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग है. बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व अचानक तेज आंधी के कारण बरगद का पुराना पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क पर गिर पड़ा था. तब से लेकर आज तक यह सड़क अवरुद्ध है. गांव के लोगों ने बताया कि नवरत्नपुर, महानन्द चक, अमेरा, अतबल विगहा और रूपसपुर जैसे कई गांवों का आवागमन इस मार्ग से होता है. पेड़ गिर जाने के बाद ग्रामीणों ने मजबूरी में उसके किनारे से कच्चा रास्ता बनाकर आवाजाही शुरू की, जो बरसात में और अधिक कठिन हो जाता है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर वन विभाग, अंचलाधिकारी सहित कई बार प्रशासनिक स्तर पर शिकायत की. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. लोगों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर गहरी नाराजगी है.
संबंधित खबर
और खबरें