बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के बरांदी गांव के समीप स्थित एक ईंट भट्ठे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 26 वर्षीय महिला श्रमिक गुड्डी कुमारी की दीवार गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना क्षेत्र में शोक और चिंता का कारण बन गई है. मृतका की पहचान गया जिले के रंजीत मांझी की पत्नी गुड्डी कुमारी के रूप में हुई है, जो पिछले 10 वर्षों से ईंट भट्ठे पर काम कर रही थीं. परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से अपने परिवार के साथ इसी भट्ठे पर रहकर मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थीं. रविवार की सुबह, जब गुड्डी कुमारी ईंट बनाने के काम में व्यस्त थीं, तभी अचानक पास की दीवार भरभराकर गिर पड़ी और वह उसके मलबे के नीचे दब गईं. आसपास के लोगों ने तुरंत शोर मचाया, लेकिन जब तक कोई मदद पहुंचती, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि, महिला ईंट भट्ठे पर कार्यरत थीं और हादसा दीवार गिरने से हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई परिजनों के आवेदन के आधार पर की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें