अस्थावां में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

स्थानीय थाना क्षेत्र के मालती गांव के समीप बिहार शरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी.

By AMLESH PRASAD | May 27, 2025 10:15 PM
an image

अस्थावां. स्थानीय थाना क्षेत्र के मालती गांव के समीप बिहार शरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक बिहार शरीफ से बरबीघा की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया. घायलों को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत अस्थावां रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अस्थावां गांव निवासी स्व राजेश पासवान के लगभग 32 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार के रूप में हुई है. बंटी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी तीन बहनें हैं. उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी. नांनद गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, दो घायल सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-नांनद-गिरियक मुख्य सड़क पर सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही 112 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. 112 कर्मियों के अनुसार, दोनों घायल बेहद गंभीर स्थिति में थे और बोलने की स्थिति में नहीं थे, जिससे उनकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष मो. इरफान खान ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों घायल चालकों के परिजनों का पता लगाया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक दोनों मोटरसाइकिल चालकों का नाम, पता और अन्य विवरण की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version