खाद की कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

खरीफ सीजन की खेती को ध्यान में रखते हुए किसानों को समय पर और उचित दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि टास्क फोर्स

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:28 PM
an image

बिहारशरीफ. जिले में खरीफ सीजन की खेती को ध्यान में रखते हुए किसानों को समय पर और उचित दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने की. डीएम ने बताया कि जिले में सामान्य बारिश के कारण धान की रोपाई बड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में किसानों को उर्वरकों की अधिक आवश्यकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि उर्वरकों की आपूर्ति सही समय पर, सही मात्रा में और निर्धारित मूल्य पर होनी चाहिए. हर सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक में उर्वरक वितरण की समीक्षा की जाएगी. प्रखंडवार उर्वरक आवंटन की जांच जिला कृषि अधिकारी करेंगे. दुकानों पर पॉक्स मशीन में दर्ज डेटा और वास्तविक स्टॉक की नियमित जांच की जाएगी. जिला प्रशासन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम छापेमारी करेगी. अधिक मूल्य पर बेचने या जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पॉक्स मशीन खुदरा विक्रेताओं को दी जाएगी और इसकी मासिक समीक्षा होगी. 7 मई 2025 को जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक होगी. प्रखंड स्तर पर भी बैठकें आयोजित की जाएंगी. डीएम कुंदन कुमार ने स्पष्ट कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, यह हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए. किसान हेल्पलाइन:

व्हाट्सएप नंबर:

राजगीर: 9031644710

जिला स्तर पर 9031644279 और मुख्यालय स्तर पर 7766085888 पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version