राजगीर. शहर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नवआरक्षी प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को परिवहन विभाग, बिहार सरकार के चलन्त दस्ता के 218 नव आरक्षियों का अटेस्टेशन परेड समारोह उत्साह के साथ संपन्न हुआ. समारोह की सलामी मुख्य अतिथि विनय कुमार त्रिपाठी, कमाण्डेन्ट -सह- मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा ली गयी. यह 56वां बैच तीन फरवरी 2025 से प्रशिक्षणरत था. प्रशिक्षण अवधि में आरक्षियों को बल के अनुशासन के साथ-साथ शारीरिक सहनशक्ति, युद्ध अवरोध पार करने की क्षमता, अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों का उपयोग, जीपीएस, साइबर सुरक्षा, रेस्क्यू एवं रिलीफ ऑपरेशन, साथ ही भारतीय संविधान, दण्ड संहिता, मोटरयान अधिनियम 1988, केंद्रीय व राज्य मोटरगाड़ी नियमावली, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा, कन्वॉय प्रोटेक्शन तथा कम्प्यूटर बेसिक जैसे विषयों में गहन प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने पास आउट सिपाहियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्हें सम-सामयिक चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने, विद्रोही गतिविधियों से निपटने तथा तकनीक आधारित युद्धक प्रणाली में दक्षता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी. उन्होंने सभी नव आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई. समारोह में चन्दु कोले, उप कमाण्डेंट द्वारा मुख्य अतिथि, नव आरक्षियों और उनके परिजनों का स्वागत किया गया. राज मंगल भक्ता, उप कमाण्डेन्ट (प्रशिक्षण) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. समारोह में डॉ सुनीता कुमारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देवेंद्र सिंह, अमित कुमार, चंदन कुमार तिवारी (सभी सहायक कमाण्डेंट), अन्य अधिकारी, स्टाफ, और नव आरक्षियों के परिजन व अतिथि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें