
शेखपुरा. शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और डिजिटल बनाने के लिए सरकार सभी विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध करवाएगी. इसकी जानकारी देते हुए गुणवत्ता संभाग प्रभारी जगदीश राम ने बताया कि सभी स्कूलों में टेबलेट वितरित किए जाएंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग का पत्र प्राप्त हो चुका है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों तक टैबलेट का वितरण किया जाएगा. इसके तहत जिले के 240 प्राइमरी स्कूल, 234 मिडिल स्कूल और 65 हाईस्कूलों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्राइमरी और मिडिल स्कूल को दो-दो टैबलेट और हाई स्कूलों को दो या तीन टैबलेट छात्रों की संख्या के अनुपात में दिए जाएंगे. टैबलेट वितरण के साथ ही शिक्षकों को इसके संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी विद्यालयों में टैबलेट की सुविधा उपलब्ध होने से डिजिटल तरीके से कामकाज करने में काफी आसानी होगी. डिजिटल कंटेंट तक आसानी से पहुंच होगा. कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक जानकारी बढ़ेगी. ऑडियो वीडियो के माध्यम से इंटरएक्टिव लर्निंग शहरी और ग्रामीण छात्रों के भी डिजिटल गैप को काम किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है