Home बिहार सारण Saran News : 230 लोगों पर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत की गयी कार्रवाई

Saran News : 230 लोगों पर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत की गयी कार्रवाई

0
Saran News : 230 लोगों पर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत की गयी कार्रवाई

परसा. आगामी छह जुलाई को मनाये जाने वाले मोहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर परसा पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है. विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बीएनएसएस की धारा 126 के तहत लगभग 230 व्यक्तियों पर कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मोहर्रम जैसे संवेदनशील पर्व के मद्देनजर परसा थाना क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. शांति-व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस सभी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुए है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति और आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु चिन्हित व्यक्तियों के खिलाफ एहतियातन कार्रवाई की गयी है. बीएनएसएस की धारा 126 के तहत यह कदम उठाया गया है, जो सार्वजनिक शांति बनाये रखने के लिए संभावित उपद्रवियों पर लागू होता है. थानाध्यक्ष ने आमजन से अपील की कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, उकसावे या आपत्तिजनक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है, तो उस पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी.पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में चौकसी भी तेज कर दी है. स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गयी है ताकि मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version