सड़कों के निर्माण से आवागमन बेहतर : मंत्री

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं नालंदा विधायक श्रवण कुमार के द्वारा शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के राणाबिगहा पंचायत में करीब 79 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 2, 2025 8:45 PM
an image

बिहारशरीफ. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं नालंदा विधायक श्रवण कुमार के द्वारा शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के राणाबिगहा पंचायत में करीब 79 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान ग्रामीणों की भारी उपस्थिति में उन्होंने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और सरकार की उपलब्धियों को साझा किया. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि राणाबिगहा पंचायत के एनएच-31 दीपनगर से नई डीआरसीसी भवन तक की सड़क के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं दूसरी योजना के तहत राणाबिगहा पक्की सड़क से जिला स्कूल होते हुए सिपाह पुल तक की सड़क 53 लाख 90 हजार रुपये की लागत से बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से आमजन को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास में गति आएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने न सिर्फ शहरी क्षेत्रों बल्कि ग्रामीण इलाकों के चहुँमुखी विकास पर विशेष ध्यान दिया है. आज राणाबिगहा जैसे गांव में भी विकास की रोशनी पहुंच चुकी है, जो सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इस अवसर पर मंत्री ने राणाबिगहा पंचायत में 898 लोगों को वृद्धा पेंशन, 74 लोगों को दिव्यांग पेंशन और 292 विधवाओं को विधवा पेंशन दिए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जरूरतमंदों को समय पर सहायता पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि नालंदा में करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से भव्य रिवर फ्रंट का निर्माण किया जा रहा है. इसके पूरा होने से न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन को भी एक नया आयाम मिलेगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. मंत्री ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हर पंचायत में चरणबद्ध तरीके से योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरी जैसी सुविधाएं मिल सके. इस मौके पर जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, युगल किशोर मुखिया, पूर्व सरपंच डेजी देवी, इंदु सिन्हा, अमरेश कुमार, भोला प्रसाद, निरज कुशवाहा, छोटू कुशवाहा, प्रवण केवट, शिवनंदन मिस्त्री, प्रदीप मुखिया, रविशंकर प्रसाद, संजय शर्मा विशुनदेव प्रसाद, आनंद वर्मा, सरयुग रविदास, सुबोध पंडित, मुन्ना मांझी, भाजपा नेता राजू कुशवाहा, बब्लू सिंह, धर्म केवट, जयन्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version