Bihar Crime News: पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में कारतूस व हथियार बरामद, 6 अपराधी गिरफ्तार

Bihar Crime News: नालंदा के बिहारशरीफ में गोलीबारी की घटना हुई जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया जिसमे पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए और चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के बाद की कार्रवाई में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया.

By Ravi Ranjan | April 6, 2024 5:34 PM
an image

Bihar Crime News: गुरुवार को बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं, साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

उक्त घटना को लेकर शुक्रवार को सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कटरा मोहल्ले में दो लोगों को गोली मारी गई है. घटना की सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस और बीएसएफ की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की. इस दौरान पुलिस ने मोहम्मद रिजवी, मोहम्मद राजा, मोहम्मद सोनू उर्फ जान उर्फ नूर आलम और मोहम्मद साहब नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी बगल के घरों में हथियारों के साथ छिपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने बीएसएफ की टीम के साथ मिलकर उन घरों की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस छापेमारी में मोहम्मद फरदीन और मोहम्मद कैसर नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. मोहम्मद फरदीन के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और पांच राउंड गोली बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली. तलाशी में पुलिस को तीन पिस्टल, एक कट्टा और 126 राउंड विभिन्न बोर के कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने सभी हथियारों और कारतूसों को जप्त कर लिया.

पुलिस ने इस संबंध में लहेरी में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस हथियारों के स्रोत और अन्य सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जांच कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. वहीं गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के मोहम्मद फरदीन, मोहम्मद कैशर आलम,मोहम्मद राजा उर्फ मोहम्मद कमर आलम, मोहम्मद साहेब उर्फ तनवीर आलम,मोहम्मद सानू, मोहम्मद सोनू उर्फ जान उर्फ नूर आलम है. वहीं पुलिस की इस बड़ी कारवाई ने लहेरी थाना की टीम व बीएसएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कारवाई की गई.

Also read:बेटी ने इंस्टाग्राम पर कट्टे के साथ डाली फोटो, पुलिस पहुंची घर, पिता को किया गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version