बिहार ग्रामीण बैंक ने दी आश्रित को दी सहायता राशि

बिहार ग्रामीण बैंक, पावापुरी मोड़ शाखा ने सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए खाताधारक स्व. सरस्वती देवी के नामित मिथिलेश मिस्त्री को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख की बीमा राशि प्रदान की है. यह सहायता राशि स्वर्गीय सरस्वती देवी की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के उपरांत उनके नामित को दी गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 4, 2025 9:55 PM
an image

बिहारशरीफ. बिहार ग्रामीण बैंक, पावापुरी मोड़ शाखा ने सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए खाताधारक स्व. सरस्वती देवी के नामित मिथिलेश मिस्त्री को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख की बीमा राशि प्रदान की है. यह सहायता राशि स्वर्गीय सरस्वती देवी की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के उपरांत उनके नामित को दी गई है. 20 की वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख की सुरक्षा

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अमर नाथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसे लाभकारी योजनाएं गरीब और मध्यम वर्ग के लिए संजीवनी समान हैं. मात्र 20 और 436 सालाना प्रीमियम में क्रमशः दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा की सुविधा मिल रही है, जिसका लाभ हर नागरिक को उठाना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 436 रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख जीवन बीमा (उम्र सीमा 18-50 वर्ष प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 20 सालाना प्रीमियम पर 2 लाख दुर्घटना बीमा (उम्र सीमा 18-70 वर्ष) अटल पेंशन योजना 1000 से 5000 तक मासिक पेंशन (उम्र सीमा 18-40 वर्ष) है. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रियंका सिन्हा, क्षेत्रीय कार्यालय योजना व विकास विभाग के सहायक प्रबंधक कमल कांत, प्रबंधक ज्योति कुमारी, सोनिका कुमारी, निशा सिन्हा, रवि नंदन कुमार, अरविंद कुमार, विशाल कुमार, सहायक प्रबंधक राजन कुमार, बीसी प्रतिनिधि और अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version