Bihar News: पिता ने नहीं दिये शराब के लिए पैसे, बेटे ने पीट-पीट कर मार डाल
Bihar News: शराब और जुए की लत के कारण वह बार-बार पैसों की मांग करता था. इसको लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद और मारपीट होती रहती थी. कल रात भी उसने पिता से रुपये मांगे. इनकार करने पर गाली-गलौज की और पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
By Ashish Jha | May 20, 2025 9:26 AM
Bihar News: बिहारशरीफ. शराब और जुए की लत इंसान को अंधा बना देती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के बिहारशरीफ जिले से. यहां गिरियक थाने के पहलौआ गांव में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने पिता की पीटकर हत्या कर दी. फिर शव को ठिकाने लगाने की तैयारी में जुट गया. इसी दौरान भनक मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. मृतक अकलू पंडित के 50 वर्षीय पुत्र सिद्धेश्वर पंडित हैं. पुलिस ने आरोपित पुत्र दिवाकर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है.
नशे के कारण पिता से था विवाद
सिद्धेश्वर के साला श्रीराम पंडित ने बताया कि उनका दो भांजा है. छोटा भांजा बहन के घर पर रहता है. बड़ा दिवाकर घर पर माता- पिता के साथ रहता है. शराब और जुए की लत के कारण वह बार-बार पैसों की मांग करता था. इसको लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद और मारपीट होती रहती थी. कल रात भी उसने पिता से रुपये मांगे. इनकार करने पर गाली-गलौज की और पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
आरोपित बेटा गिरफ्तार
बताया जाता है कि जख्मी हालत में पिता को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष का कहना है कि बेटा अक्सर अपने पिता के साथ मारपीट करता था. मां के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला भी दर्ज है. उससे तंग आकर पत्नी अपने मायके में रहती है. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.