इसलामपुर ( नालन्दा) भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल कार्यसमिति की एक बैठक गुरुवार को स्थानीय नगर के गया रोड स्थित वृन्दावन वाटिका के सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद माथुरी ने किया, जबकि संचालन पूर्व जिला महामंत्री विजय विश्वकर्मा ने की. बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में जिला से आये प्रतिनिधि उपेन्द्र राजवंशी ने पार्टी को बूथ स्तर से पन्ना प्रमुख तक और पन्ना प्रमुख से युवा , महिला एवं अन्य प्रमुख बनाकर हर परिस्थिति में प्रत्येक बूथ पर पार्टी को बढ़त हासिल करने का लक्ष्य प्राप्त करना है, यह सुनिश्चित किये जाने पर जोर दिया. बैठक में उपस्थिति कम होने पर चिन्ता जाहिर करते हुए उपेन्द्र राजवंशी ने कहा कि आगामी बैठक में एक सौ से अधिक उपस्थिति होने चाहिए. कार्यसमिति की संख्या 61 तथा मंच – मोर्चा और कार्यसमिति मिलाकर बैठक में एक सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति आवश्यक है. उन्होंने बारी – बारी से दायित्व प्राप्त पदाधिकारियों की संख्या लिये. उन्होंने कहा कि आज भाजपा देश- दुनिया में बुलंदियों का परचम लहरा रही है. ऐसे में पार्टी का मण्डल स्तर पर संगठन में मजबूती जरूरी है. बैठक में पूर्व अध्यक्ष सौरभ जैन, मण्डल महामंत्री बीरेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष सतीश चन्द्र बसु, छोटन यादव, दीनानाथ पाण्डेय, राजीव कुमार, अजय यादव, रंजीत कुमार सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें