BSEB Exam : इंटर परीक्षा के पहले ही दिन हंगामा, नालंदा में इस वजह से सड़क पर बैठी छात्राएं

BSEB Exam : बिहारशरीफ किसान कॉलेज में परीक्षा देने के लिए देर से पहुंची दो दर्जन छात्राओं ने प्रवेश नहीं मिलने पर हंगामा किया. वे सड़क पर बैठ गईं और जाम लगा दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

By Anand Shekhar | February 1, 2025 12:13 PM
an image

BSEB Exam : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई. पहले ही दिन नालंदा के बिहारशरीफ किसान कॉलेज परीक्षा केंद्र पर उस समय हंगामा हो गया, जब करीब दो दर्जन छात्राएं विलंब से पहुंचने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सकीं. आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया, सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

केंद्र में नहीं मिली एंट्री तो छात्राओं ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड के नियम के तहत सुबह परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले 9 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया, जिसके बाद देरी से पहुंचे करीब एक दर्जन छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इससे नाराज छात्राएं कॉलेज के बाहर सड़क पर बैठ गईं और प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्राओं का आरोप है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी, लेकिन मजिस्ट्रेट ने उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया.

Also Read : Budget 2025: बदल जायेंगे सरकारी स्कूल के किस्मत, सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा 

दो पाली में हो रही परीक्षा

बता दें कि इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है पहली पल की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई हैं वहीं दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार इस साल इंटर परीक्षा में पूरे राज्य से 12.92 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 6.41 लाख छात्राएं हैं. परीक्षा में सख्ती के चलते परीक्षा शुरू होने से पहले ही गेट बंद कर दिए गए थे, ताकि अनुशासन कायम रह सके.

Also Read : Budget 2025: बिहार के बिहटा में बनेगा ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version