शेखपुरा. उषा पब्लिक स्कूल ने बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ की गई ग्रीन स्कूल प्रतियोगिता में भागीदारी की है. यह पहल राज्य भर के शैक्षणिक संस्थानों में सतत पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु शुरू की गई है. शनिवार को विद्यालय परिसर छात्र –छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. विद्यालय की प्राचार्या के नेतृत्व में हरित अभियान का शुभारंभ किया गया. जिसमें स्कूली छात्रों को पर्यावरणीय स्थिरता और जलवायु संरक्षण जैसे बिषयों से छात्रों को अवगत कराया गया.ग्रीन स्कूल प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता, जिम्मेदारी और सक्रिय भागीदारी की भावना विकसित करना है. इसके लिए विद्यालय में कई रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं.जिनमें कविता पाठ,अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ वस्तुएँ बनाना ए उसकी प्रदर्शनी लगाई गई.पर्यावरण विषयों पर पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया. “इको-शपथ समारोह “, जिसमें छात्रों ने प्रकृति की रक्षा करने, प्लास्टिक उपयोग को कम करने और पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाने की शपथ ली. विद्यालय प्रबंधन ने बिहार सरकार को इस उद्देश्यपूर्ण अभियान की शुरुआत करने और विद्यालयों को हरित शिक्षा व जागरूकता के केंद्र बनाने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने कहा, “यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक जागरूकता है. हमारे विद्यार्थी कल के मार्गदर्शक हैं और इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हम स्थिरता के ऐसे बीज बो रहे हैं जो आने वाले समय में स्वच्छ और हरित भविष्य का निर्माण करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें