राजगीर. प्रखंड के तीन पैक्सों में अध्यक्ष पद को लेकर चुनावी चहलपहल जोरों पर है. सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है. इसके साथ ही पैक्स चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है़ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि तीनों पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया तो सभी पैक्स में सीधा मुकाबला होना तय हो गया है. गोरौर पंचायत पैक्स से इस बार निवर्तमान अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. यहां से अध्यक्ष पद के लिए दयानंद प्रसाद सिंह और संतोष कुमार प्रभाकर द्वारा दल बल के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नगर परिषद क्षेत्र के नाहुब पैक्स में निवर्तमान अध्यक्ष श्यामदेव प्रसाद और बेलौआ के मुकेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस बार मुकेश कुमार निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष श्यामदेव प्रसाद को चुनौती देने की तैयारी में जुटे हैं. वहीं पथरौरा पैक्स में शशिभूषण प्रसाद और हृषिकेश कुमार सिन्हा के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है. एक खास बात यह है कि तीनों पैक्सों में कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, क्योंकि जितने पद हैं, उतने ही नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं. इससे चुनाव का सारा ध्यान अब अध्यक्ष पद पर केंद्रित हो गया है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. इसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन और 25 जुलाई को मतदान निर्धारित है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नाहुब उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन मतदान केंद्रों बनाया गया है. इसी तरह पथरौरा पैक्स के लिए दुहैय सुहैय मिडिल स्कूल और गोरौर पैक्स के लिए मिडिल स्कूल गोरौर में दो- दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पैक्स चुनाव को लेकर पंचायत के ग्रामीणों और मतदाताओं के बीच उत्सुकता बनी हुई है कि कौन नया अध्यक्ष चुना जायेगा. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान की तैयारी प्रशासन की ओर से जारी है. चुनावी प्रक्रिया का उद्देश्य लोकतांत्रिक सहभागिता को बढ़ावा देना और सहकारिता संस्था को मजबूत बनाना है.
संबंधित खबर
और खबरें