बिहारशरीफ. बिंद थाना क्षेत्र के कुम्भरी नदी किनारे बरामद राजू रविदास की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है. यह मामला बिंद थाना कांड संख्या 140/25 के तहत दर्ज किया गया था. मृतक की पत्नी के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा गहन अनुसंधान शुरू किया गया था. जांच के क्रम में पुलिस ने सूरज कुमार (पिता उपेंद्र रविदास) और रोहित कुमार (पिता दिनेश मोची), दोनों निवासी ग्राम एवं थाना बिंद को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 1 जुलाई 2025 को राजू रविदास का सूरज के चाचा उमेश रविदास से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर सूरज ने संध्या में राजू को खिलाने- पिलाने के बहाने घर से बुलाया, और अपने सहयोगी रोहित के साथ मिलकर कुम्भरी नदी किनारे ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया गया. घटना के चश्मदीद साक्ष्यों ने भी पुष्टि की है कि 01 जुलाई की शाम को सूरज एवं रोहित को मृतक के साथ जाते देखा गया था. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जल्द ही उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें