सोहसराय में रविवार को तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा दानवीर भामाशाह जन्म जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
By SANTOSH KUMAR SINGH | May 11, 2025 9:06 PM
बिहारशरीफ. सोहसराय में रविवार को तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा दानवीर भामाशाह जन्म जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आयोजन समिति तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार साव जी ने बताया कि इस अवसर पर दिल्ली से अरविंद भाई गांधी, महाराष्ट्र से सुनील भाई साहू, सूरत गुजरात से आए हुए डॉक्टर नारायण साहू, दिल्ली से अभिषेक कुमार, उत्तर प्रदेश से डॉ सुमन साहू एवं पटना से रानी साव जी के अलावा पूरे प्रदेश एवं शहर के लगभग 800 लोग उपस्थित हुए. भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद भाई गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भामाशाह एक महान दानवीर होने के साथ-साथ महाराणा प्रताप के बहुत निकट सहयोगी रहे और उन्होंने अपने जीवन में समस्त धन का उपयोग महाराणा प्रताप की सेना को फिर से एकजुट करने और संगठित करने पर खर्च किया जिसके मिसाल आज भी दी जाती है. साथ ही उन्होंने तैलिक जन कल्याण ट्रस्ट के बारे में कहा कि यह ट्रस्ट सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बने. उन्होंने तेली समाज में राजनीतिक जागरूकता उत्पन्न करने के लिए काफी जोर दिया.
अमरावती महाराष्ट्र से पधारे भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील भाई साहू ने ट्रस्ट को भामाशाह श्री एवं भामाशाह रत्न पुरस्कार शुरू करने का सुझाव दिया. भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार राज्य प्रभारी डॉ नारायण साहू ने कहा कि आज भामाशाह को लोग इसलिए याद करते हैं उन्होंने अपने जीवन में समाज और देश के लिए कुछ ऐसा काम कर गए जिसे आज भी हम लोग याद करते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुनील कुमार साहू ने बताया कि दैनिक जनकल्याण ट्रस्ट का जो भवन बिहार शरीफ में बन रहा है उसमें समाज के पढ़ने वाले बच्चों के लिए हॉस्टल, गरीब परिवारों के लिए शादियों करने की व्यवस्था, सामाजिक कार्यों के लिए एक बड़ा सा सभागार साथ ही समाज के गरीब बच्चियों के लिए सामूहिक शादी की व्यवस्था भी की जाएगी. इस अवसर पर ही डॉक्टर श्री नारायण साहू के द्वारा बिहार प्रदेश भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का गठन किया गया और उनके पदाधिकारी की नियुक्ति की गई. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार साव को इस संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस अवसर पर तैलिक जनकल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ बालमुकुंद प्रसाद, सचिव अरुण देव कुमार, उपसचिव राजकिशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, वैधानिक सलाहकार महेश कुमार गुप्ता के साथ-साथ एवं तमाम सदस्य गण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है