थरथरी. प्रखंड परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत तीन मृतकों के आश्रितों को बीस-बीस हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. उन्होंने बताया कि कचहरिया गांव निवासी 28 वर्षीय रौशन कुमार एवं 13 वर्षीय रौकी कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जबकि नया टोला निवासी अखिलेश मांझी की मौत पानी में डूबने से हुई थी. राशि प्राप्त करने वालों में रौशन कुमार के पिता शंभु कुमार, रौकी कुमार की माता विक्की कुमारी तथा अखिलेश मांझी की पत्नी रेखा देवी को दिया गया. इस अवसर पर अस्ता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि युगेश्वर कुमार सहित कार्यालय के अन्य कर्मी मौजुद थे.
संबंधित खबर
और खबरें