शेखपुरा. सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव में रास्ता में चूल्हा बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना के दौरान दोनों तरफ से लोहे के खंती, रॉड और ईंट-पत्थर से एक दूसरे पक्ष के ऊपर वार किया गया. घटना में दोनों पक्ष के पांच-पांच लोग घायल हो गए. घटना में घायल 10 लोगों में 8 लोगों को इलाज के लिए ग्रामीणों की सहायता से स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की पहचान एक पक्ष से श्याम सुंदर महतो, उनकी पत्नी बेबी देवी पुत्र संदीप कुमार तथा दूसरे पक्ष के लोगों में राहुल कुमार, सोनम कुमारी, गायत्री, संजू तथा शालू देवी के रूप में गई है. इस बाबत घायल बेबी देवी ने बताया कि उसके पड़ोसी गायत्री देवी घर के गली में चूल्हा बनाकर भुजा भूंजने लगी. जिसके कारण घर आने जाने का रास्ता बाधित हो गया. गली के रास्ते में चूल्हा बनाए जाने से मना करने पर राहुल कुमार सहित अन्य आक्रोशित होकर अचानक लोहे के रॉड और ईंट पत्थर से वार करके बुरी तरह घायल कर दिया. घटना में मामूली रूप से घायल उनकी पुत्री काजल कुमारी और रिंकू कुमारी का गांव में ही इलाज कराया गया. घटना में घायल लोगों में 3 की हालत गंभीर बताई गई है. इस बाबत सिरारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में गोतिया परिवार के है. मारपीट की घटना के बाद घटनास्थल पहुंची डायल 112 की पुलिस घायलों को उठाकर इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया.
संबंधित खबर
और खबरें