स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी: डॉ सुनील

रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के सदस्यों ने समाज के हित में पर्यावरण और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने और रोटरी के माध्यम से इसे जन-जन तक पहुंचाने के संकल्पों के साथ अपना सातवाँ इंस्टॉलेशन डे मनाया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 20, 2025 9:06 PM
feature

राजगीर. रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के सदस्यों ने समाज के हित में पर्यावरण और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने और रोटरी के माध्यम से इसे जन-जन तक पहुंचाने के संकल्पों के साथ अपना सातवाँ इंस्टॉलेशन डे मनाया. राजगीर के होटल इंडो होक्के में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के सातवें इंस्टॉलेशन डे समारोह केविशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय निदेशक एवं नालंदा के प्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ रो डाॅ. सुनील कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब हमेशा जनसेवा की भावना से काम करता है. इससे समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलता है. उन्होंने रोटरी क्लब के मूल उद्देश्य ””””””””””””””””सेवा ही सर्वोपरि”””””””””””””””” को केंद्र में रखते हुए समाज में प्रकृति संरक्षण, जल स्रोतों की सुरक्षा, पर्यावरण संतुलन और स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया. डाॅ. कुमार ने कहा कि आज विश्व जल संकट, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. इसका समाधान केवल तकनीक नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और जनसहभागिता से भी संभव है. उन्होंने रोटरी क्लब के माध्यम से समुदाय स्तर पर वृक्षारोपण, जल-संरक्षण अभियान और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजनाओं का विषय नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है. बच्चों के स्वास्थ्य के संदर्भ में उन्होंने बताया कि स्वच्छ और हरित वातावरण ही उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है. – आरो के वेस्ट पानी का भी करें संग्रह समारोह की मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो नम्रता सिंह ने पब्लिक इमेज, महिला सशक्तिकरण, रोटरी फाउंडेशन, सदस्यता वृद्धि तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला. उन्होंने जल संरक्षण के महत्व को बताते हुये कहा कि आरो से हमेशा पतली पाइप से पानी गिरते रहता है. उसे भी संग्रह करें. उससे भोजन-नाश्ते की सामग्री को साफ और घर पोछा लगाने का काम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में जल संकट और गहराने वाला है. इसलिए हम रोटेरियनों की जिम्मेदारी है खुद और दूसरों के लिए जल संरक्षण अभियान चलायें. इस अवसर पर जोन 10 के असिस्टेंट गवर्नर एवं क्लब सदस्य डॉ. अजीत कुमार सिंह, रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार तथा सचिव राजीव रंजन कुमार ने भी विचार व्यक्त किया. अतिथियों का स्वागत करते हुए परियोजना निदेशक रो दिग्विजय नारायण सिंह उर्फ टन्नु सिंह कार्यक्रम में आने के लिए आभार प्रकट किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ रो डॉ अजय कुमार ने मुख्य अतिथि नम्रता सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि आपने रोटरी क्लब नालंदा के इंस्टॉलेशन समारोह में पहुंच कर कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया है. कार्यक्रम की व्यवस्था में परियोजना सह-निदेशक रो देवेंद्र प्रियदर्शी उर्फ गुड्डु सक्रिय रहे. समारोह के पूर्व क्लब असेंबली का आयोजन बंद कक्ष में हुआ. इसमें आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. इसमे रोटरी क्लब ऑफ़ नालंदा के सारे बोर्ड सदस्य मौज़ूद थे. समारोह का संचालन रो नीलाभ चंद्रायन ने किया. कार्यक्रम के दौरान 2024-25 सत्र के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. सभी अतिथियों को पौधा एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर रो डॉ राजीव रंजन, रो आदित्या कुमार उर्फ बंटी, रो विनिता देवी, रो पूजा कुमारी, रो रीता कुमारी, रो सुनीता कुमारी, आरसी राजश्री, रोटरी नवादा के अध्यक्ष रो ओम प्रकाश साहू, सचिव रो बसंत प्रसाद, रो सत्येंद्र प्रसाद, अनुजय मेहता, दिनेश कुमार, सुधीर कुमार उपाध्याय एवं अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version