जिले के 23 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा कल

जिले में बुधवार को आयोजित होने वाली केंद्रीय चयन परिषद की सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सोमवार को स्थानीय टाउन हॉल में केंद्र अध्यक्ष को तथा परीक्षा से जुड़े सभी पदाधिकारी की ब्रीफिंग आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | July 14, 2025 10:55 PM
an image

बिहारशरीफ. जिले में बुधवार को आयोजित होने वाली केंद्रीय चयन परिषद की सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सोमवार को स्थानीय टाउन हॉल में केंद्र अध्यक्ष को तथा परीक्षा से जुड़े सभी पदाधिकारी की ब्रीफिंग आयोजित की गई इस अवसर पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले में केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा 16 जुलाई से होने जा रही है. यह परीक्षा आगे भी कुल छह चरणों में संपन्न होगी. परीक्षा के लिए जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 15614 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा. जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन को लेकर पर्षद के निर्देशानुसार सभी आवश्यक तैयारियां की गई है. सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस के जवान के साथ-साथ फ्लाइंग मजिस्ट्रेट और ऑब्जर्वर आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों तथा परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को पूरी तरह सजग रहकर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न करायी जाय. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर निर्गत निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबंधित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाहन 09:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के सुगम संचालन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका टॉल फ्री नंबर 18003456323 है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त : प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र ऑब्जर्वर एवं दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 22 गश्ती दल दंडाधिकारी 05 वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. जो लगातार विभिन्न सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहते हुए स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे. इसके अलावा सभी परीक्षा केदो पर जयमल लगाए गए हैं परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी कार्यों का वीडियो ग्राफी भी करायी जायेगी इसके अलावा छात्र-छात्राओं के बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ-साथ 5 सेकंड की वीडियो बनायी जायेगी. परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा. 10:30 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को अपने साथ परीक्षा का एडमिट कार्ड तथा एक पहचान पत्र के अलावा कोई अन्य वस्तु घड़ी, मोबाइल, बैग, ब्लूटूथ अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चीट- पुर्जे आदि लेकर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. कदाचार आदि के मामले में परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर लागू रहेगी निषेधाज्ञा : संपूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के 500 गज परिधि में भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा के आयोजन के अवसर पर जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने को लेकर अलग से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इससे परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा परीक्षा केंद्र का नाम संख्या एसपीएम कॉलेज बिहार शरीफ 1200 सोगरा कॉलेज बिहार शरीफ 540 टाउन हाई स्कूल बिहार शरीफ 800 आदर्श हाई स्कूल बिहार शरीफ 576 पीएल साहू हाई स्कूल सोहसराय 528 एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय 640 सोगरा हाई स्कूल बिहार शरीफ 552 जवाहर कन्या हाई स्कूल झींगनगर 492 बालिका प्लस टू विद्यालय सोहसराय 600 नेशनल हाई स्कूल शेखाना 552 कन्या मिडिल स्कूल कमरुद्दीनगंज 600 मॉडल मध्य विद्यालय भैसासुर 720 डैफोडिल पब्लिक स्कूल मंगलास्थान 1008 सदर अलम मेमोरियल स्कूल बिहार शरीफ 720 आरपीएस स्कूल कचहरी रोड 1000 कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा 600 कैरियर पब्लिक स्कूल रांची रोड 700 आईपीएस स्कूल मकनपुर 1200 केएसटी कॉलेज सोहसराय 900 देवशरण महिला कॉलेज सोहसराय 550 पीएमएस कॉलेज पहड़पुरा 1100 पीसीपी इंटर कॉलेज डाॅ अर्जुन नगर 530 सदानंद इंटर कॉलेज रामचंद्रपुर 470

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version