दो बार डेडलाइन समाप्त, फ्लाइओवर, सीवरेज सिस्टम, नाला व सड़क का निर्माण अधूरा

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में कई प्रमुख कार्य को पूरा करने का काम अबतक अधर में लटका हुआ है.

By AMLESH PRASAD | June 3, 2025 10:32 PM
an image

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में कई प्रमुख कार्य को पूरा करने का काम अबतक अधर में लटका हुआ है. यह हाल तब है जब इस परियोजना को पूरा करने के लिए अबतक दो बार नये डेडलाइन निर्धारित की जा चुकी है. ऐसे में अब तीसरे डेडलाइन का इंतजार किया जा रहा है. लंबित पड़े परियोजना की प्रमुख निर्माण कार्यों में भरावपर फ्लाइओवर, सीवरेज सिस्टम, नाला एवं सड़क निर्माण शामिल है. इधर, फ्लाइओवर का काम लेटलतीफी किये जाने के कारण इससे प्रभावित दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है. यह स्थिति तकरीबन दो साल से निरंतर बनी है. 29 जून तक फ्लाइओवर का निर्माण पूरा : भरावपर फ्लाई ओवर 1.5 किलोमीटर लंबा एवं 8.9 मीटर चौड़ा है. इसके निर्माण पर तकरीबन 73 करोड़ खर्च होंगे. इसमें 171 गार्डर में 160 गार्डर लगाये जा चुके हैं. दो वर्ष पूर्व इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया था. दो बार डेडलाइन भी समाप्त हो गयी है. 29 जून तक इस फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत विकास के कई कार्य कराये जा रहे हैं, लेकिन इन कार्यों में भरावपर फ्लाई ओवर के अलावे सीवरेज सिस्टम, नाला एवं सड़क निर्माण कार्य अबतक अधूरा पड़ा है. हालांकि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के एमडी सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा लंबित पड़े कार्योँ को ससमय पूरा कराने के लिए स्थलीय भ्रमण के दौरान ससमय कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिये हैं. लेकिन अबतक इन सभी का निर्माण कार्य अबतक अधूरा पड़ा है. कई प्रमुख विकास कार्यों को किया गया पूरा अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है, जबकि नालंदा हेल्थ क्लब, लाइब्रेरी जीर्णोंद्धार, टाउन हॉल की मरम्मत, अनुग्रह नारायण एवं सुभाष पार्क, बाजार समिति में नये मार्केट का निर्माण व फिटनेस जैसे कई प्रमुख विकास कार्यों को पूरा किया गया है. दीपक कुमार मिश्रा, एमडी सह नगर आयुक्त, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version