बिहारशरीफ. हरनौत नगर पंचायत (नपं) में शहरी सौंदर्य और पहचान को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. नपं क्षेत्र के तीन प्रमुख स्थानों पर स्वागत द्वार निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है. इन भव्य प्रवेश द्वारों का उद्देश्य न केवल नगर में प्रवेश करने वालों का औपचारिक स्वागत करना है, बल्कि नगर पंचायत की सांस्कृतिक और सामाजिक छवि को भी सशक्त बनाना है.इन तीन स्थानों पर बन रहे स्वागत द्वार. जल गोविंद पथ (बस्ती गांव), चंडी रोड (पोरई गांव),सकसोहरा बिहटा टू-लेन मार्ग (किचनी गांव). उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में इन तीनों स्थानों पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. उन्होंने कहा कि इन स्वागत द्वारों से हरनौत की अलग पहचान बनेगी, जिससे आने-जाने वाले लोगों को नगर की एक सकारात्मक और भव्य छवि दिखाई देगी. उन्होंने बताया कि बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन के रूपसपुर और डिहरीगढ़ में भी स्वागत द्वार बनाने की योजना थी, लेकिन फिलहाल एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं मिलने के कारण वहां कार्य शुरू नहीं हो पाया है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सौरभ सुमन ने बताया कि स्वागत द्वार निर्माण का प्रस्ताव पूर्व की बोर्ड बैठक में पारित हुआ था. इस परियोजना पर लाखों रुपये की लागत आ रही है. उन्होंने कहा कि इन द्वारों से नगर की पहचान तो बनेगी ही, साथ ही यह पर्यटकों और आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें