बिहारशरीफ. सारे थाना क्षेत्र के झरहापर गांव में गुरुवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान 26 वर्षीय बबली देवी, पत्नी कुंदन यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. हरनौत थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी अनिल यादव, जो मृतका के पिता हैं, ने बताया कि बबली देवी की शादी करीब पांच वर्ष पहले कुंदन यादव से हुई थी. आठ माह का एक पुत्र विक्की कुमार भी है. मृतका की फुआ कविता देवी और बहन लाखो देवी के अनुसार, उसका पति दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत है. परिजनों ने आरोप लगाया कि कुंदन यादव पत्नी को खर्च के लिए पैसे नहीं देता था, बल्कि वह सारा पैसा अपनी मां और बहन के खातों में भेजता था. इसी बात को लेकर ससुराल में अक्सर विवाद होता था. गुरुवार को दिन में बबली देवी ने फोन कर मायकेवालों को बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है. परिजनों का आरोप है कि इसी दिन ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर जहर दे दिया. पड़ोसियों से मिली हत्या की आशंका की सूचना :
संबंधित खबर
और खबरें