माले के महासचिव दीपंकर 13 जून को आयेंगे राजगीर

भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य 13 जून को राजगीर आयेंगे. यहां वे माले कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 7, 2025 9:16 PM
feature

राजगीर. भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य 13 जून को राजगीर आयेंगे. यहां वे माले कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. माले के राजगीर प्रभारी शत्रुधन कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल को छोड़ दिया जाय तो 45 वर्षों से एक परिवार का राजगीर विधानसभा पर कब्जा है. बावजूद राजगीर का विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा हैं. छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता हैं. मजदूरों का पलायन जारी है. स्कीम वर्कर चाहे रसोइया हो या आंगनबाड़ी हो, आशा कार्यकर्ता हो या कोई और किसी को काम के अनुसार मजदूरी नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लुट मची है. बिना कमीशन के सरकारी कार्यालयों में काम नहीं होता है. सरकार द्वारा घोषित गरीबों को 3–3 डिसमिल जमीन देने का वादा भी जुमला साबित हुआ है. जातीय गणना के अनुसार बिहार में 94 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनकी महीने की आमदनी 6 हजार से भी कम हैं. उन परिवारों को एक मुश्त 2–2 लाख रुपए देने का फैसला बिहार कैबिनेट से लिया गया है. लेकिन सरकार इस मामले में भी कछुआ की चाल चल रही है. इन्हीं सवालों को लेकर 13 जून को राजगीर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version