शेखपुरा. सदर अस्पताल शेखपुरा में आने वाले कर्मी और मरीज के परिजन आए दिन सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. लगातार हो रहे सड़क हादसे को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने जिलाधिकारी को त्राहिमाम पत्र लिखा है. यह त्राहिमाम पत्र मुख्य सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर लिखा गया है. इस बाबत स्थानीय समाजसेबी प्रमोद कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल और टाउन हॉल के समीप यातायात को लेकर काफी खतरनाक स्थिति बनी हुई है. पटेल चौक पर जाम से छूटने के बाद बाइक सवार सहित अन्य वाहन चालक की रफ्तार काफी तेज होती है. इस दौरान सदर अस्पताल एवं टाउन हॉल में आवागमन करने वाले लोगों को दुर्घटना का शिकार बनना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले लंबे समय से हो रही यह घटना थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन सदर अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी एवं वहां आने वाले मरीज के परिजन सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि लगातार हो रहे सड़क हादसे को देखते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सदर अस्पताल के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई है उन्होंने बताया की स्पीड ब्रेकर के जरिए सड़क हादसे में कमी लाया जा सकता है
संबंधित खबर
और खबरें