सावन की प्रथम सोमवारी को शिवालियों में उमड़े श्रद्धालु

इसलिए सावन की प्रथम सोमवारी को जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से शाम तक जलाभिषेक तथा पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों व श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

By AMLESH PRASAD | July 14, 2025 10:53 PM
an image

बिहारशरीफ. सावन के महीने में सोमवार के दिन का विशेष महत्व होता है. इसलिए सावन की प्रथम सोमवारी को जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से शाम तक जलाभिषेक तथा पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों व श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर रही. कोई गंगा जल से तो कोई दूध-दही और घृत-शहद से भगवान शिव का अभिषेक किया. जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से शाम तक बोल बम तथा हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान होते रहा. शिवालयों में सर्वाधिक भीड़ सुबह और शाम में देखी गयी. सुबह में जहां पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा अधिक संख्या में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया वहीं. दिन ढलने के बाद महिलाओं के द्वारा सोमवारी व्रत को लेकर भगवान शिव को बेलपत्र के साथ-साथ गंगाजल दूध, शहद, घी तथा विभिन्न प्रकार के फल-फूल अर्पित किये गये. इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा गाए जा रहे भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिपूर्ण बन गया. घी, हुमाद तथा अगरबत्तियों की खुशबू से वातावरण धार्मिकता के रंग में रंग गया. कई शिवालयों में बड़ी संख्या में महिलाओं के द्वारा इस अवसर पर देर शाम तक भजन कीर्तन भी गाये गये. सोमवारी व्रत को लेकर बड़ी संख्या में लड़कियां तथा महिलाएं 24 घंटे का उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर कई श्रद्धालुओं के द्वारा विभिन्न शिवालयों में रुद्राभिषेक भी किया गया. शहर के धनेश्वर घाट मंदिर, जंगलिया बाबा मंदिर गुफा पर, नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर खंदकपर, गढपर, कचहरी चौराहा, नई सराय, चौखंडी पर, रामचंद्रपुर आदि शिवालयों में भक्तों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. कई श्रद्धालुओं के द्वारा बख्तियारपुर, बाढ़ तथा फतुहा से गंगाजल लाकर भी विभिन्न शिवालयों में शिवलिंग पर अर्पित किये गये. शहर का पूरा वातावरण धार्मिक बना हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version