राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर से अहमदाबाद जाना अब पहले से आसान हो गया है. भारतीय रेलवे ने राजगीर से अजीमाबाद एक्सप्रेस की शुरुआत कर नालंदा, राजगीर, नवादा, शेखपुरा, गया और जहानाबाद जिले के लोगों को बड़ी सौगात दी है. इससे क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलने लगी है. पर्यटन, रोजगार, शिक्षा तथा व्यापारिक अवसर भी इससे बढ़ने की असीम संभावना है. इस सेवा से न केवल आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि राजगीर का महत्व भी राष्ट्रीय स्तर पर और बढ़ गया है. अजीमाबाद एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन अप और डाउन में चलेगी. यह पर्यटक शहर राजगीर से पटना होते अहमदाबाद और फिर उसी रेलमार्ग से राजगीर पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को राजगीर से रात्रि 21:00 बजे खुलती है. यह 23:35 बजे रात्रि में पटना पहुंचती है. पटना से रात्रि 23:45 बजे अहमदाबाद के लिए खुलती है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12947/12948) को राजगीर तक विस्तार दिया है. रेलवे के इस निर्णय से यहां के लोगों में बेहद खुशी है. यह रेलगाड़ी पहले पटना से राजगीर तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलती थी. तब इस ट्रेन में राजगीर से टिकट की बुकिंग नहीं होती थी. रेलवे के नक्शे में यह ट्रेन राजगीर से जुड़ा नहीं था. अब स्पेशल का स्टेटस हट गया है. इसके साथ ही अब अजीमाबाद एक्सप्रेस रेलवे के नक्शे में राजगीर जुट गया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार राजगीर, नालंदा, बिहारशरीफ केवल नहीं, बल्कि नवादा, शेखपुरा, गया- जहानाबाद के पूर्वी भाग के लोग और बख्तियारपुर जैसे क्षेत्रों के यात्रियों को कोटा, वडोदरा और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा आरंभ हो गयी है. इस ट्रेन की शुरुआत 25 जुलाई को राजगीर से की गयी है. 28 जुलाई को अहमदाबाद से यह रेलगाड़ी राजगीर के लिए खुली है. रेलवे के इस कदम से न केवल यात्रियों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलने लगी है, बल्कि नालंदा, पावापुरी और राजगीर जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को भी प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है. आने वाले समय में यह शिक्षा, रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. यह ट्रेन 1762 किलोमीटर की दूरी करीब 29 घंटे में तय करती है। इस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी, इकोनॉमी कोच उपलब्ध हैं. रेलवे के अनुसार राजगीर-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस – 12948 रेलगाड़ी प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को राजगीर से रात्रि 21:00 बजे खुलती है. यह नालंदा 21:12 बजे, बिहारशरीफ 21:30 बजे, बख्तियारपुर 22:21 बजे, पटना साहिब 23:00 बजे और पटना जंक्शन 23:35 बजे पहुंचती है. पटना से पूर्व निर्धारित समय रात्रि 23:45 बजे अहमदाबाद के लिए खुलती है. अपने निर्धारित 20 ठहरावों के साथ यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 03:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचती है. इसी प्रकार अहमदाबाद-राजगीर अजीमाबाद एक्सप्रेस – 12947 रेलगाड़ी प्रत्येक सोमवार और बुधवार को अहमदाबाद जंक्शन से रात्रि 21:50 बजे राजगीर के लिए खुलती है. यह 20 ठहरावों के साथ तीसरे दिन सुबह 4:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है. इसके बाद यह रेलगाड़ी पटना से सुबह 04:30 बजे राजगीर के लिए खुलती है. यह पटना साहिब 04:43 बजे, बख्तियारपुर 05:10 बजे, बिहारशरीफ 05:41 बजे, नालंदा 06:02 बजे रुकते हुए सुबह 7:25 बजे राजगीर पहुंचती है.यात्रियों को आरामदायक यात्रा के लिए सभी प्रमुख कोचों की सुविधाएं प्रदान की गयी है. रेलवे ने बताया कि इस रेलवे कनेक्टिविटी से नालंदा, पावापुरी और राजगीर के पर्यटन, शिक्षा और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. राजगीर, पावापुरी और नालंदा सनातन, बौद्ध, जैन और इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण केंद्र हैं, जो कि अब देश के पश्चिमी हिस्सों से बेहतर जुड़ गये हैं. रेलवे के इस निर्णय की सराहना करते हुए मुखिया कुमारी सविता, मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार पटेल एवं अन्य लोगों ने कहा है कि यह कदम यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें