
बिहारशरीफ. भारतीय जनता पार्टी के बिहारशरीफ राणा विगहा स्थित जिला कार्यालय में आयोजित विकसित भारत के अमृतकाल कार्यक्रम सह प्रेसवार्ता उस वक्त विवादों में घिर गया जब कूलर की हवा को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष और जिला मंत्री के बीच तीखी झड़प हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रज्ञा भारती और भाजपा के जिला मंत्री उपेंद्र राजवंशी के बीच कूलर की दिशा को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो अचानक उग्र बहस और प्रज्ञा भारती द्वारा चप्पल उठाने तक पहुंच गई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तेज आवाज में बहसबाजी और सार्वजनिक रूप से अनुशासनहीनता का प्रदर्शन देखा गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ा. उपस्थित वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया, लेकिन तब तक कार्यक्रम की गरिमा प्रभावित हो चुकी थी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे पार्टी की संगठनात्मक छवि को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो मामला वरिष्ठ नेतृत्व तक पहुंच गया है और जल्द ही दोनों पदाधिकारियों से जवाब-तलब किया जा सकता है. हालांकि, भीतरखाने सुलह की कोशिशें भी जारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है