Home झारखण्ड रांची निराश्रित बच्चों के लिए जागरूकता साथी कार्यक्रम

निराश्रित बच्चों के लिए जागरूकता साथी कार्यक्रम

0
निराश्रित बच्चों के लिए जागरूकता साथी कार्यक्रम

प्रतिनिधि, कांके.

प्रखंड परिसर में समाज में कमजोर वर्ग के निराश्रित बच्चों के लिए कानूनी संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर शनिवार को विशेष जागरूकता साथी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में उपेक्षित, बेसहारा और निराश्रित बच्चों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके संरक्षण के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है. कहा कि भारत में लाखों बच्चे ऐसे हैं जिनके पास न घर है, न परिवार और न ही कोई सहारा. ऐसे बच्चे सड़कों पर भीख मांगते हैं. कचरा बीनते हैं या छोटे-मोटे काम करके अपना पेट भरते हैं. इनमें से कई बच्चे मानव तस्करी, शोषण और हिंसा का शिकार हो जाते हैं. इनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं होती है. इन बच्चों को कानूनी संरक्षण देने के लिए भारत सरकार ने कई कानून और योजनाएं बनायी हैं. जिसे जानना जरूरी है. मौके पर बीडीओ विजय कुमार, बबीता कुमारी, देवंती कुमारी, जमील अख्तर, संगीता देवी, मालती देवी, फूलेश्वरी देवी, शारदा देवी, सरिता कुमारी, राजेंद्र महतो, आरती कुमारी, अमीर सुहैल, भानु देवी, सीमा देवी सहित कई थे.

फोटो, कार्यक्रम में उपस्थित डालसा सचिव, बीडीओ व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version