राजगीर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रिय व्यवसाय कार्यालय नालंदा द्वारा नालंदा व नवादा जिले के स्वयं सहायता समूहों में, ऋण वितरण शिविर का आयोजन शुक्रवार को एक होटल के सभागार में संपन्न हुआ. शिविर के मुख्य अतिथि एसबीआइ एलएचओ पटना के उपमहाप्रबंधक सिद्धनाथ ठाकुर ने स्वयं सहायता समूह के दीदीयों को साईबर फ्राॅड से बचने एवं सामाजिक सुरक्षा बीमा से जुड़ने की सलाह दी. डीजीएम राजीव कुमार ने दीदीयों को टीम भावना के साथ एकजुट रहकर सर्वांगीण विकास पर जोर दिया. इस दौरान जीविका की दीदीयों ने भी बैंक के अधिकारियों के साथ अपने जीवन के संघर्ष और चुनौतियों को साझा किया. शिविर के आयोजक प्रमुख एसबीआई राजगीर शाखा मुख्य प्रबंधक अभय शंकर ने बताया कि शिविर के दौरान नालंदा व नवादा के कुल 110 दीदीयों ने शिरकत किया। जिसमें जीविका दीदीयों को 05करोड़ का चेक प्रदान किया गया. इस दौरान गया एसबीआई डीजीएम राजीव कुमार, एजीएम संजय कुमार, क्षेत्रिय प्रबंधक चिरंजीवी कुमार के अलावे नालंदा व नवादा के डीपीएम सहित संबंधित जिले के प्रखंड से बीपीएम मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें