शेखपुरा. 31 जुलाई को शेखपुरा जिला का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाए जाने को लेकर इसकी चल रही तैयारियों का डीडीसी संजय कुमार ने जायजा लिया. समाहरणालय के परेड ग्राउंड मैदान में जिला स्थापना दिवस का मुख्य समारोह अयोजित किया जाना है. इसको लेकर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. वहीं स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाए जायेंगे. इन सारी तैयारियों का डीडीसी ने जायजा लेते हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मैदान में पानी के जमाव की समस्या को भी दूर करने को कहा है. जिससे की कार्यक्रम में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
संबंधित खबर
और खबरें