शेखपुरा. जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित 17 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संस्कार पब्लिक स्कूल के बहुउद्देशीय सभागार में संपन्न हो गया. इस संबंध में संघ के जिला सचिव और अंतर्राष्ट्रीय विश्वजीत कुमार ने बताया प्रतियोगिता में 87 बालक और 94 बालिका ने जिले के विभिन्न विद्यालयों से भाग लिया. लेने वाले ताइक्वांडो टीम में संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा के राष्ट्रीय प्रशिक्षक अमर कुमार के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर टूर्नामेंट में अपना परचम लहराया.दूसरी तरफ ब्राइट इनोवा इंटरनेशनल स्कूल बरबीघा उनके प्रशिक्षक गौरव कुमार के खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में बाहर से आए हुए राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी में सुजीत कुमार मुंगेर ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाया. इस बार शेखपुरा जिला में संचालित चार ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी ने भी इस जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया. जो विभिन्न आयु वर्ग से बालक, बालिका इस खेल विद्या में भाग लेकर पदक प्राप्त करने में सफल रहे हैं. विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित करने में जिला ताइक्वांडो अध्यक्ष मनीषा कुमारी, सचिव विश्वजीत कुमार, ट्रेजर रमाशंकर कुमार, प्रधानाचार्य संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा के बिनोद कुमार, खेल पदाधिकारी धर्मराज, राष्ट्रीय रेफरी अजीत कुमार, अजय कुमार चौरसिया ऑनर 9स्टार ट्रेडर्स, राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण सह जिला प्रशिक्षक अमर कुमार ने ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी
संबंधित खबर
और खबरें