डॉ आरपी कच्छवे बने नालंदा कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य

नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के प्रध्यापक डॉ आरपी कच्छवे को कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 4, 2025 9:52 PM
an image

बिहारशरीफ. नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के प्रध्यापक डॉ आरपी कच्छवे को कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है. महामहिम राज्यपाल की अधिसूचना के बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के द्वारा विगत मंगलवार को पत्र जारी कर उन्हें नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के द्वारा जारी पत्र के अनुसार वह 3 जून से ही कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का पदभार संभालेंगे. विश्वविद्यालय के द्वारा उन्हें कॉलेज के वित्तीय कार्य सहित सभी प्रकार की अन्य जिम्मेदारियां सौंप गई है. उल्लेखनीय है कि डॉ आरपी कच्छवे वर्तमान में नालंदा कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है. उनकी वरीयता तथा अन्य शैक्षणिक उपलब्धियां को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. नव नियुक्त प्रधानाचार्य डॉ कच्छवे एक विद्वान प्राध्यापक के साथ-साथ स्वभाव से अत्यंत सरल, मृदुभाषी तथा मिलनसार व्यक्ति हैं. वह छात्र- छात्राओं की समस्याओं के प्रति शुरू से ही गंभीर रहे हैं. वे कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में कार्य करते हुए भी कॉलेज की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया था. इनकी नियुक्ति से कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण में सुधार आने की उम्मीद की जा रही है. नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ आरपी कच्छवे कॉलेज का प्राचार्य का पदभार संभालने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाना है .इसके साथ ही साथ कॉलेज में नियमित वर्ग संचालन तथा छात्र-छात्राओं के हितों का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि नालंदा कॉलेज एक प्रतिष्ठित कॉलेज है. इसकी गरिमा को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. नव नियुक्त प्रधानाचार्य को कॉलेज के अन्य प्राध्यापकों तथा शिककेत्तर कर्मियों के साथ-साथ अन्य महाविद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षा प्रेमियों तथा बुद्धिजीवियों द्वारा बधाई दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version