biharsharif news : अब 30 जून तक करा सकते हैं राशन कार्ड का इ-केवाइसी

biharsharif news : जिले के राशन कार्डधारियों को आधार कार्ड सीडिंग कराने की तिथि विस्तारित कर दी गयी है. अब 30 जून तक राशनकार्ड धारक सदस्यों को आधार से लिंक कराए जाने की मौका दिया गया है

By SHAILESH KUMAR | April 8, 2025 10:16 PM
an image

शेखपुरा. जिले के राशन कार्डधारियों को आधार कार्ड सीडिंग कराने की तिथि विस्तारित कर दी गयी है. अब 30 जून तक राशनकार्ड धारक सदस्यों को आधार से लिंक कराए जाने की मौका दिया गया है. पहले यह तिथि 31 मार्च तक निर्धारित था. इस संबंध में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिले में वर्तमान में राशन कार्डधारी परिवारों में लगभग 99.6 प्रतिशत सदस्यों का आधार सीडिंग हो पाया है. जिले में मार्च तक 74 प्रतिशत इ-केवाइसी हुआ है एवं 26 प्रतिशत इ-केवाइसी लंबित है. इस संबंध में राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग 32वें स्थान पर है. वर्तमान में भारत सरकार द्वारा आधार सीडिंग की तिथि को 30 जून तक विस्तारित किया गया है. साथ ही विस्तारित अवधि में शत-प्रतिशत लाभुक परिवारों का आधार सीडिंग कराना है. प्रत्येक सदस्य के लिए आधार सीडिंग की अनिवार्यता हो जाने के कारण लाभुक परिवारों के राशन कार्ड से बिना आधार सीडिंग वाले सदस्यों के नाम को हटाने की बाध्यता होगी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत छूटे हुए आच्छादित लाभुकों का आधार सीडिंग 30 जून तक सुनिश्चित कर लेने को कहा गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी शेखपुरा को अपने स्तर से प्रत्येक दिन होनेवाले ई केवाईसी की समीक्षा करते हुए प्रगति से अवगत कराने को कहा गया है. साथ ही तय अवधि में शत प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित कर लेने का भी निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version