किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का प्रयास

जिले मे विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 का भव्य आगाज हुआ. इस अभियान की शुरुआत जिले के चार प्रखंडों की छह पंचायतों में एक साथ की गई, जिसमें किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 29, 2025 9:11 PM
an image

बिहारशरीफ़ जिले मे विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 का भव्य आगाज हुआ. इस अभियान की शुरुआत जिले के चार प्रखंडों की छह पंचायतों में एक साथ की गई, जिसमें किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नूरसराय प्रखंड के अन्धना पंचायत में किया गया, जहां बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर अभियान का विधिवत उद्घाटन किया. यह अभियान 29 मई से 12 जून 2025 तक जिले भर में चलेगा, जिसके अंतर्गत कृषि वैज्ञानिकों, विभागीय अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों से संवाद करेंगी. अपने संबोधन में मंत्री श्री कुमार ने कहा यह अभियान किसानों के लिए विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं अपनी शंकाओं के समाधान का सुनहरा अवसर है. किसान आधुनिक तकनीकों, प्राकृतिक खेती, नई फसल किस्मों, पशुपालन, बागवानी, फूड प्रोसेसिंग, मधुमक्खी पालन, मछली पालन और जैविक खेती जैसे विषयों पर प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.उन्होंने सभी किसानों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) नालंदा, एडीएई सहित सभी प्रखंड स्तरीय कृषि कर्मी कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं चंडी प्रखंड के सालेपुर एवं बढ़ौना के मलबीघा गांव में आयोजित कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा नालंदा अविनाश कुमार, नाबार्ड के डीडीएम अमृत कुमार वर्णवाल, केवीके हरनौत से डॉ. उमेश नारायण उमेश, डॉ. ज्योति सिन्हा तथा नालंदा उद्यान महाविद्यालय की डॉ. नेहा रानी ने भाग लिया. वहीं दूसरी टीम बेन प्रखंड मुख्यालय के साथ सिलाव प्रखंड के महुरी एवं नीरपुर पंचायत में पहुंची. इस टीम में सहायक निदेशक (शस्य भूमि संरक्षण) अजीत प्रकाश, सहायक निदेशक धनंजय कुमार सिंह, केवीके वैज्ञानिक डॉ. विद्याशंकर सिंह, कुमारी विभा रानी और एनसीओएच के डॉ. अचिन कुमार शामिल थे. यह अभियान किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है. इसके माध्यम से न केवल खेती की उत्पादकता बढ़ेगी, बल्कि किसान आत्मनिर्भर और तकनीक-सक्षम बनेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version