जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की तिथि में विस्तार

जवाहर नवोदय विद्यालय की सत्र 2026- 27 में छठी कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई को समाप्त हो रही थी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:26 PM
an image

बिहारशरीफ. जवाहर नवोदय विद्यालय की सत्र 2026- 27 में छठी कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई को समाप्त हो रही थी. नवोदय विद्यालय संगठन के द्वारा आवेदन करने की तिथि में विस्तार कर अब आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त कर दिया गया है. इससे अब तक आवेदन नहीं कर पाने वाले विद्यार्थियों को भी आवेदन करने का मौका मिल गया है. पांचवी कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थी अथवा उनके अभिभावक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.अब ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 हो गया है. पांचवी कक्षा में अध्यनरत मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने का यह एक सुनहरा अवसर है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद संबंधित छात्र-छात्राओं को अपने ही जिला के नवोदय विद्यालय में लगभग नि:शुल्क सीबीएसई पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान की जाती है. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद संबंधित छात्र-छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की जाती है .इसलिए छात्र-छात्राओं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट के माध्यम से हर वर्ष आयोजित किया जाता है. इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए 100 अंकों की बहु वैकल्पिक प्रकार की परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें छात्र-छात्राओं की मानसिक योग्यता, अंकगणितीय ज्ञान तथा भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. छठी कक्षा में उपलब्ध कुल सीटों का 75 फ़ीसदी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आरक्षित है, जबकि 25 फ़ीसदी सीटें शहरी क्षेत्र के बच्चों को दी जाती है. जिले के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version