शेखपुरा. कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 11वें दिन बुधवार को घाटकुसुंभा प्रखंड के भदौस, पानापुर एवं बाउघाट तथा चेवाड़ा प्रखंड के महेशपुर, छठीयारा आदि गांवों में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम किया गया. इस दौरान किसानों को प्राकृतिक खेती, खेती में ड्रोन का उपयोग, सूचना संचार तंत्र का खेती में उपयोग, लीफ कलर चार्ट के मदद से यूरिया का सही उपयोग आदि के बारे में किसानों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान ई प्रमोद कु चौधरी, वैज्ञानिक नवीन कुमार सिंह, संगीता कुमारी, प्रक्षेत्र प्रबंधक चौधरी नरेंद्र प्रसाद तथा कृषि विभाग से अरविंद कुमार प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक प्रेम प्रकाश , किसान सलाहकार मोतीलाल सहित गांवो के सैकड़ों किसान कार्यक्रम में भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें