बिहारशरीफ. पावापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमपुर स्थित एनएच-20 पर 10 जून की सुबह उस समय हड़कंप मच गया था, जब उजले रंग की एक चारपहिया वाहन से आये अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. यह वारदात महारानी होटल के पास घटी, जिसमें पोखरपुर निवासी शैलेन्द्र कुमार उर्फ कारू राम (उम्र 51 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घायल अवस्था में शैलेंद्र कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके बयान के आधार पर पावापुरी थाना में कांड दर्ज किया गया. मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
अवैध संबंध बना हमले की वजह : पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि शैलेंद्र कुमार और शोभा देवी के बीच अवैध संबंध था. पूछताछ के दौरान शोभा देवी (पति स्व पिन्टु सिंह, निवासी पोखरपुर) ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही राजीव कुमार उर्फ राजू को कारू राम को गोली मारने का निर्देश दिया था. राजीव ने अपने साथियों को योजनाबद्ध तरीके से गिरियक गोदाम से निकलते समय हत्या की साजिश रचने को कहा. इसी के तहत दिनांक 10 जून को उजले रंग की कार में सवार अपराधियों ने फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया.
तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान से हुआ खुलासा : पुलिस द्वारा किए गए वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान तथा वादी के बयान के आधार पर शोभा देवी को इस हमले की मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार शोभा देवी के आपराधिक इतिहास की भी गहनता से जांच की जा रही है, ताकि अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता का भी पता लगाया जा सके. छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर सुनिल कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक, गिरियक मनीष भारद्वाज, थानाध्यक्ष, पावापुरी ओपी गौरव कुमार सिंह, सअनि विनोद कुमार, महिला सिपाही रेनु कुमारी, रूपा कुमारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है