हिलसा में पर्व को लेकर किया गया फ्लैग मार्च

मुस्लिम समुदाय का बकरीद पर्व का नवाज शनिवार को अदा की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी हो गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 6, 2025 9:23 PM
an image

हिलसा. मुस्लिम समुदाय का बकरीद पर्व का नवाज शनिवार को अदा की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. बकरीद को लेकर बच्चे बूढ़े नौजवान में खासे उत्साह है. बकरीद का नमाज ईदगाहों में मौलाना के द्वारा अदा कराया जाएगा. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे और कुर्बानी की रस्म अदा की जाएगी. कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा. त्योहार को देखते हुए ईदगाह और मस्जिदों की विशेष सफाई कराई गई है. मो परवेज आलम ने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन जगहों पर नमाज पढ़ी जाएगी. सबसे पहले 6:30 बजे सुबह ईदगाह, 7:00 परबलपुर मस्जिद में एवं 7:30 बजे में जमा मस्जिद में नमाज अदा की जायेगी. थाना अभिजीत कुमार ने बताया शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती रहेगी. शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित किया गया. बैठक मे हिलसा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी समेत विभिन्न प्रखंड के कर्मी उपस्थित हुए. बैठक में बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने हेतु जगह चिन्हित कर पतिनियुक्ती की गई है. उन्होंने कहा की बकरा को हलाल करते समय किसी प्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं डाले व हलाल के समय जो खून निकलता है. उसे कहीं खुले स्थान एवं नाले में नहीं बहाना है. उसके लिए गड्ढा खोदकर उसी में डालकर गड्ढे को भर देना है ऐसा अगर कोई करता है तो करवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version