शेखपुरा. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी यानि जिलाधिकारी के साथ-साथ जिले के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को भी इस संबंध में विशेष निर्देश दिया गया. उन्होंने जिले में लिंगानुपात बढ़ाने की नसीहत दी. साथ ही अधिक से अधिक युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने विधानसभा चुनाव के तैयारी की समीक्षा के दौरान जिले में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों और गांव और टोला को चिन्हित करते हुए वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को गांव और टोला में पहुंचकर वहां के आम और खास के साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों आदि से मिलकर इस संबंध में आवश्यक उपाय और जागरूकता करने का निर्देश दिया. जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए आगे आ सके. प्रमंडलीय आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में जिले के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ के कार्यों पर भी लगातार नजर रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बीएलओ के कार्यों की लगातार निगरानी के साथ-साथ उन्हें लक्ष्य देकर चुनाव संबंधी कार्य संपादित करने को कहा गया. लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई करने का भी प्रमंडलीय आयुक्त ने आदेश दिया है. इसके पूर्व उनके मुंगेर से यहां पहुंचने पर जिलाधिकारी आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित अन्य आला अधिकारियों ने उनके गर्म जोशी से स्वागत किया. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को चलाएं जागरूकता अभियान : मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप प्लान तैयार करें एवं जीविका दीदीयों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाये. इसके साथ ही विद्यालय, कोचिंग में मतदान जागरूकता के लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. अधिक से अधिक लोगों का मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही सभी शिक्षा मित्र को टारगेट अनुसार कार्य कराने का निदेश दिया गया. इसके साथ ही संबंधित विभागवार जो भी योजनाएं ली गयी है उसको ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश : जिलाधिकारी को अधिकारियों को कार्यालय से बाहर जाकर लोगों के बीच सरकार की योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. अधिकारियों को लोगों के खासकर पंचायत और नगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आम लोगों की आकांक्षा और इच्छाओं को पूर्ण करने और उनके इच्छा के अनुसार सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के बारे में आवश्यक निर्देश दिया. सरकार के कल्याणकारी योजनाएं आम लोगों तक सही-सही पहुंचे. इसे लेकर अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन लोगों की बीच जाकर फीडबैक लेने को कहा. उन्होंने यहां बाढ़ आपदा मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान की गयी. घोषणाओं के क्रियान्वयन आगामी विधानसभा चुनाव सहित कई महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की. उन्होंने अपने दौर के क्रम में अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण भी किया. जहां बहुत सारी कमियां पाए जाने पर उन्हें सुधार करने का निर्देश दिया. जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के पांच पंचायत में संभावित बाढ़ को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को क्षेत्र में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक कर उन्हें आने वाली कठिनाइयों से निपटने के फूलप्रूफ कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें