बिंद (नालंदा). बिंद थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के जखौर मोड़ के समीप व बिंद पुलपर के समीप से गुप्त सूचना पर शराब पीकर हो हंगामा करने के आरोप में चार शराबियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों शराबियों को गुरुवार को न्यायालय भेज दिया गया है. इस संबंध में प्रभारी थानाप्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के जखौर गाँव निवासी स्व जगदीश यादव का पुत्र साहब कुमार व इब्राहिमपुर गाँव निवासी राजो दास का पुत्र मनोज रविदास, सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गाँव निवासी सिधेश्वर केवट का पुत्र कौशल कुमार व मिन्दर केवट का पुत्र धनराज केवट के रूप में किया गया है. थानाप्रभारी ने बताया कि मनोज रविदास को बिंद पुलपर और बाकी तीनों को जखौर मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें