शेखपुरा. हाईटेक चिल्ड्रन पार्क की योजना जैसे ही धरातल पर उतरना शुरू हुआ वैसे ही गिरिहिंडा पहाड़ पर्यटकों के भीड़ से खचाखच भरने लगा है. शाम ढलते ही बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे सुकून के पल गुजरने यहां पहुंच रहे हैं. पहाड़ी चोटी पर पार्क के साथ-साथ पूरे शहर का अद्भुत नजारा देख लोग भाव विभोर हो रहे हैं. नगर प्रशासन के द्वारा की जा रही इस अनोखी पहल ने एक बार फिर गिरहिंडा पहाड़ को गुलज़ार कर दिया है. गिरिहिंडा पहाड़ पर चिल्ड्रन पार्क सहित आन योजनाओं के जरिए सौंदर्य करण का 50 प्रतिशत काम धरातल पर उतर चुका है. भले ही सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा ना हो सका हो लेकिन पर्यटकों के लिए यह एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र अभी से ही बनने लगा है. 80 लाख की योजना से लोगों का दिल जीत रहा प्रशासन
शहरी क्षेत्र में सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम आरिफ अहसन की विशेष मुहिम चलाई जा रही है. इस मुहिम में नगर प्रशासन अहम भूमिका निभा रहा है. लगभग 80 लाख की योजना से नगर प्रशासन लोगों का दिल जीत रहा है. यह महत्वाकांक्षी योजना शेखपुरा शहर के गिरिहिंडा पहाड़ पर क्रियान्वित किया जा रहा है. उक्त योजना के क्रियान्वयन से शहरवासियों में काफी खुशी का माहौल है. शाम ढलते ही अपने नौनीहालो के साथ गृहणी और युवतियां पहाड़ी चोटी पर किये गए सौंदर्यीकरण का देर रात तक लुफ्त उठा रहे हैं.
फब्बारे और लाईटिंग भी आकर्षण का केंद्र
सौंदर्यीकरण की योजना पर नजर डालें तो नगर प्रशासन के द्वारा पहाड़ी चोटी पर लाइटिंग फब्बारे के अलावा जंगली जानवरों का कटऑफ आकर्षण का केंद्र बनाया जा रह हैँ. इसके साथ ही उसे पहाड़ी चोटी पर बच्चों के लिए आकर्षक झूले,सेल्फी प्वाइंट सहित अन्य सजावट भी किया जा रहे हैं.
पहाड़ी चोटी पर शान से लहराएगा 20 मीटर का तिरंगा
गिरिहिंडा पहाड़ की ऊंचाई पर 20 मीटर का तिरंगा शान से लहराएगा. नगर प्रशासन सौंदर्यीकरण के साथ-साथ देशभक्ति का जज्बा युवाओं में भरने की भी तैयारी कर रहा है. तिरंगे को दिन के उजाले के साथ-साथ अंधेरी रात में आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया जाएगा. इसके साथ ही लगभग 80 फीट आकर का आई लव शेखपुरा का सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. इसके लिए खेरी पोखर के सीमाने में पहाड़ी चोटी का स्थान चिन्हित किया गया है. वही फिलहाल चिल्ड्रन पार्क में बनाया गया. आई लव गिरिहिंडा भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है. गिरिहिंडा पहाड़ पर सुकून के पल गुजारने के लिए बड़ी संख्या में गैबियन भी तैयार किया जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है