शेखपुरा. जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड अंतर्गत महब्बतपुर गांव स्थित विस्तृत सरकारी भूमि से पुलिस ने अवैध कब्जा हटाया. घाटकुसुंभा अंचल के सीओ विश्वनाथ आनंद और बाऊघाट थानाध्यक्ष सोनम कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस ने मिट्टी खोदने वाली मशीन जेसीबी और मजदूरों की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराया. हालांकि, अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम से अवैध कब्जा जमाए लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने पुलिस के साथ नोंक झोंक भी की. लेकि,न बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बलों ने कब्जा जमाए लोगों के गौशाला , मकान आदि को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में बाउघाट थाना पुलिस के अलावा डायल 112 की पुलिस टीम तथा पुलिस लाइन वाजिदपुर से पहुंचे बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बलों ने मोर्चा संभाल कर सभी अतिक्रमणकारियो के अतिक्रमण से सरकारी भूमि को मुक्त करा लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि उस सरकारी भूमि पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भवन निर्माण कराया जाना है.
संबंधित खबर
और खबरें