सोहसराय में हो रहा भव्य रुद्राभिषेक

श्रावण मास के पावन अवसर पर पूरे भारतवर्ष में भगवान भोलेनाथ की आराधना का विशेष महत्व है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 23, 2025 9:00 PM
feature

बिहारशरीफ. श्रावण मास के पावन अवसर पर पूरे भारतवर्ष में भगवान भोलेनाथ की आराधना का विशेष महत्व है. श्रद्धालु जगह-जगह भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं, महामृत्युंजय मंत्र और रुद्राष्टाध्यायी का किया जा रहा है. इसी क्रम में नालंदा जिले के सोहसराय स्थित 17 नंबर लघु सिंचाई विभाग परिसर में प्रति रविवार एवं सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ, दवारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या श्रद्धालु में भाग ले रहे है. इस मोके पर मिथिलेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि जलधारा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. ज्वार के कोप को शांत करने, वर्षा की प्राप्ति, रोग निवारण, समृद्धि, सौंदर्य, बुद्धि, प्रेम, स्वास्थ्य, संतान प्राप्ति और मोक्ष के लिए विशेष द्रव्यों से शिव का अभिषेक करना चाहिए. उन्होने बताया की शुद्ध जल – व्याधि शांति एवं शुद्धिकरण हेतु, दही – पशु संपत्ति प्राप्ति हेतु, गन्ने का रस – लक्ष्मी की प्राप्ति हेतु, मधु एवं घृत – धन प्राप्ति हेतु, तीर्थ का जल – मोक्ष प्राप्ति हेतु, शकर मिश्रित दूध – बुद्धि की जड़ता दूर करने हेतु, शक्कर मिश्रित दूध – सौंदर्य और प्रेम प्राप्ति हेतु, घी एवं शहद – आरोग्यता एवं दीर्घायु की प्राप्ति हेतु. किया जाता हैं. रविवार और सोमवार रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version