हिलसा/करायपरसुराय. मंगलवार को भाकपा माले टीम ने लोकायन नदी से टूटे तटबंध का निरीक्षण कर किसान की उचित मुआवजा देने की मांग की़ इस दौरान प्रखंड सचिव अरुण यादव ने बताया कि लोकायन नदी में बांध टूटना यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है़ यह सरकार और जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही है़ सरकार और जनप्रतिनिधियों की तीखी निंदा करते हुए कहा कि लोकायन नदी का बाढ़ किसानों की कमर तोड़ दी है़ बाढ़ की त्रासदी से बीघा गर्माधान मूंग और मक्का, सब्जी की फसल नष्ट हो गई है़ यह जवाब देही सीधे तौर पर सरकारी तंत्र का घोर लापरवाही का देन है़ उन्होंने कहा की कराय प्रखंड के मकरौता और शांध पंचायत में मकरौता मूषाढी सबचक में बाढ़ का पानी गरीबों के घरों में घुस गया है जिससे गरीबों की जान माल की काफी क्षति हुई है़ उन्होंने अविलंब सरकार से तत्काल दो क्विंटल राशन और 5000 प्रति व्यक्ति सहायता देने की मांग की है़ किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव किसानों को करोड़ों का नुकसान हुए गर्माधान मक्का एवं मूंग की 25000 प्रति एकड़ फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की़ उन्होंने कहा की अखिल भारतीय किसान महासभा लगातार युदेरा स्थान से मुहाने नदी का मुंह खुलवाने का मुखरता से मांग कर रही है़ लेकिन सरकार ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया़. इसी के आलोक में 26 जून 2025 को अनुमंडल मुख्यालय पर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के संपर्क प्रदर्शन किया जायेगा़ उन्होंने अनुमंडल से हजारों की संख्या में किसान मजदूर और न्याय पसंद लोगों को भाग लेने की अपील की़ यदि सरकार इसको गंभीरता से नहीं लिया तो अखिल की भारतीय किसान महासभा इसके लिए आंदोलन करने को मजबूर होगा़ इस मौके पर प्रखंड सचिव अरुण यादव, प्रखंड कमेटी सदस्य संजय पासवान, चुन्नू चंद्रवंशी, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे़
संबंधित खबर
और खबरें