घाटकुसुंभा. प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी जबरदस्त बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के बगल से गुजरने वाली हरोहर नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन, अभी नदी का जल खेत-खंधा में प्रवेश नहीं कर पाया है. लेकिन बारिश के पानी से खेतों में लगे धान के फसल के अलावे बड़े भूभाग पर लगे सैकड़ों एकड़ में लगे मकई और हरा चारा के फसल जलमग्न हो गया है. गांवो के आसपास भारी जलजमाव हो जाने के कारण लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे है. जिले का यह टाल क्षेत्र प्रत्येक साल जलभराव और बाढ़ का सामना करता है. जिले में लगातार हो रही बारिश और आसपास के जिलों के बारिश के कारण और जिले के सभी बरसाती नदियों में भी धार देखी जा रही है.जिले के टाटी, नाटी, कौडियारी, सूमो आदि नदियों में भी तेजधार बहना शुरू हो गया है. लगातार हो रही बारिश से खेती-किसानी में जुड़े लोगों के बीच हर्ष देखा जा रहा है. सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर से सबसे अत्यधिक 56.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि, बारिश का यह वेग सदर प्रखंड शेखपुरा में 35.2 मिलीमीटर दर्ज किया गया. शेखोपुरसराय क्षेत्र में 27.2 मिली मीटर और बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में 16.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. जिले के अरियरी और चेवाडा प्रखंड क्षेत्र में नाम मात्र की बूंदाबांदी देखी गई रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और लोगों को बूंदाबांदी का सामना करते रहना पड़ा. बूंदाबांदी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जहां हर्ष देखा जा रहा है. कई अधिकारियों के आवास के आसपास जलजमाव
संबंधित खबर
और खबरें