Bihar News: एक झटके में अनाथ हो गए 4 बच्चे, पति को सल्फास खाते देख पत्नी ने भी जहर खाकर की आत्महत्या

Bihar News: नालंदा में कई दिनों से चल रहे झगड़े के बाद रविवार को पहले पति और फिर पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी.

By Anand Shekhar | November 24, 2024 5:53 PM
feature

Bihar News: नालंदा में घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान स्वर्गीय मुखलाल सिंह के 57 वर्षीय बेटे अरुण कुमार और उनकी 55 वर्षीय पत्नी नीलू देवी के रूप में हुई है. मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था. जिसके बाद रविवार को पहले पति और फिर पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दम्पति की तीन बेटियां और एक बेटा है, जो दोनों की आत्महत्या के साथ अब एक ही बार में अनाथ हो गए. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नदिऔना गांव की है.

पहले पति और फिर पत्नी ने खाया जहर

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब पति-पत्नी खेतों में काम करने के बाद घर लौटे तो किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा होने लगा. गुस्से में आकर पति ने घर में रखी सल्फास की दो गोली खा ली. पति को जहर खाता देख पत्नी ने भी गुस्से में दो गोली खा ली. कुछ देर बाद जब दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों की नजर उन पर पड़ी, जिसके बाद आसपास के लोग दौड़े और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन यहां से ले जाने के दौरान रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध हैं.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.

Also Read : मुजफ्फरपुर में पांच धुर जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Also Read : Bihar News: रेलवे स्टेशन से जुड़ेगा बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड, चार बाईपास का भी होगा निर्माण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version